WhatsApp ने Ban किए 23 लाख Indian Users के Account, लेकिन क्या है इस WhatsApp Ban की पूरी कहानी?
भूपिंदर सोनी
Updated at:
02 Oct 2022 09:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWhatsApp ने 23 Lakh Indian Users के Account Ban कर दिए हैं, जिसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि Why WhatsApp Banned these Accounts? और साथ ही IT Rules को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, तो ऐसे में हमने सोचा कि आपको बताया जाए कि क्या है इस Whatsapp Ban के पीछे की पूरी कहानी. किन परिस्थितियों में WhatsApp आपका Account Block कर सकता है और क्या इससे पहले भी WhatsApp Accounts को ब्लॉक किया जा चुका है. इन सभी सवालों के जवाब Uncut पर दे रहे हैं Bhupinder Soni.