जब Hindutva की बात करने वाले Bal Thackeray ने Election जीतने के लिए Muslim League से हाथ मिलाया था
ABP Live
Updated at:
22 Jan 2022 08:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने 70 के दशक में एक ऐसा गठबंधन किया था जिसने सबको चौंका दिया था. दरअसल, ये गठबंधन शिवसेना की इमेज के विपरीत था. जय उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली तो वो मौका कई मायनों में एतिहासिक था. दरअसल, वो कांग्रेस और एनसीपी जैसी पार्टियों संग गठबंधन करके सीएम बने थे. ये दोनों ही पार्टियां विचारधार के मामले में शिवसेना के विपरीत रही हैं. यहां तक की कॉमन मिनमम प्रोग्राम में कहा गया कि सरकार धर्मनिरपेक्ष तरीके से काम करेगी. बाला ठाकरे के ऐसे ही एक फैसले के बारे में बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.