विनेश की तरह फंसी थीं मैरी कॉम 4 घंटे में 2 KG वजन घटा लिया!
पेरिस ओलंपिक में 29 साल की विनेश फोगाट रात भर जागकर साइकिलिंग करती रही. जॉगिंग करती रहीं. रस्सी कूदती रहीं. बिना कुछ खाए, बिना कुछ पिए कोशिश करती रहीं कि उनका वजन कम हो जाए. लेकिन वो जरूरत के हिसाब से वजन कम नहीं कर पाईं. कुश्ती के दौरान उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. और उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. लेकिन इस देश की एक बॉक्सर ऐसी भी हुई हैं, जिन्होंने चार घंटे में न सिर्फ अपना वजन दो किलो तक कम किया वरन उन्होंने उस मुकाबले में गोल्ड मेडल भी जीत लिया था. ये कहानी है पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम की, जिन्होंने साल 2018 में पोलैंड में हुई चैंपियनशिप में ये कारनामा किया था. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.
![रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/6c8c9042a61ea0d9772b5c5c65862bf21739803477336151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)