G 20 Summit Dinner में आईं CM Mamata तो भड़के Adhir Ranjan, Congress Vs TMC से टूटेगा I.N.D.I.A.?
भारत में जी 20 हुआ. दुनिया भर के मेहमान आए. खूब खातिरदारी हुई. मेहमानों ने भी तारीफ की. और फिर अपने-अपने देश लौट गए. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस जी 20 में अपने देश से भी कुछ मेहमान आए थे. और कुछ ऐसे भी थे जो नहीं आए थे. अब जो नहीं आए थे वो आने वालों पर भड़क गए हैं कि गए क्यों. और जो आए थे वो भड़के हैं कि बुलाया गया तो आए क्यों नहीं. और ये सब वो मेहमान हैं, जो एक गठबंधन बनाकर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 2024 में चुनाव लड़ने वाले हैं और जिसका नाम है इंडिया. अब जी 20 की सफलता ने इसी इंडिया के कुछ नेताओं को अपने ही सहयोगियों से ऐसा नाराज कर दिया है कि गठबंधन मजबूत होने की बजाय कमजोर होता हुआ दिखने लगा है. तो आखिर जी 20 की सफलता का इंडिया गठबंधन से क्या लेना देना है और क्यों जी 20 की सफलता ने इंडिया गठबंधन में ही एक गांठ लगा दी है, बता रहे हैं अविनाश राय.