Chandrayaan-3 : जब Abdul Kalam ने बदलवाया Chandrayaan का डिज़ाइन | Moon Missions की 5 अनसुनी बातें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppISRO का Chandrayaan-3 एक ऐसा इतिहास रचने जा रहा है जो America, Japan, China, Russia जैसे ताकतकवर मुल्क भी नहीं कर पाए हैं वो काम है Luner Surface के South Pole में लैंड करना. तो हमने सोचा क्याों न आपको History Of Isro या History of Chandrayaan के बारे में बताया जाए. इस Video में Chandrayaan Mission और बाकी Moon Missions से जुड़ी 5 ऐसी बातें बताएंगे जो शायद ही आपने सुनी होंगी. जैसे A. P. J. Abdul Kalam जब President रहते हुए Chandrayaan 1 Mission की तैयारी का जायज़ा लेने ISRO पहुंचे तो उन्होंने एक ऐसा सुझाव दिया कि ISRO Scientists को Chandrayaan 1 का डिज़ाइन ही चेंज करना पड़ गया था. इसके अलावा Chandrayaan 2 का Russia Connection भी शायद ही आपको पता होगा और Chandrayaan 3 के बाद जो ISRO's next Space Mission होगा उसका नाम क्या होगा? ऐसे ही कई सवालों के जवाब Uncut पर जानिए Bhupinder Soni.