जब एक डॉक्टर की मदद से RAW ने तबाह किया था कराची पोर्ट!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App16 December 1971 वो तारीख थी जब 1971 War में India ने Pakistan को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और Bangladesh Liberation War का अंत हुआ था. इस युद्ध में जहां Indian Army ने Pakistan Army से लोहा लिया वहीं Indian Navy ने भी Pakistan Navy को नाको चने चबा दिए थे. RAW द्वारा Karachi port की इंटेल के ज़रिए Indian Navy ने Pakistan के Karachi Port को तबाह कर दिया था, इस पूरे Operation को नाम दिया गया था Operation Trident जिसके सूत्रधार थे RAW Chief RN Kao और उनके साथी K Sankaran Nair जिन्होंने Indian Navy Chief SM Nanda और Defence minister of india Babu Jagjivan Ram को Karachi port से जुड़े सारे सुबूत महैया करवाए थे जिसके आधार पर ही Indian Navy ने Operation Trident और Operation Python को अंजाम दिया. कैसे Raw ने इसमें एक Cowasji Doctor ली Uncut पर इस पूरी घटना का ब्यौरा दे रहे हैं Bhupinder Soni