कौन है Alexander Dugin ? जिसे कहा जाता है पुतिन का 'ब्रेन'
ABP Live
Updated at:
22 Aug 2022 06:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin के सबसे करीबियों में से एक अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी ( Daria Dugina) की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अलेक्जेंडर की हत्या की योजना के तहत कार में विस्फोट हुआ. तो अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौन हैं अलेक्जेंडर दुगिन, जिनकी हत्या की योजना बनाई गई. ये जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.