Viral Video: महिला को धमकाने वाले BJP नेता Shrikant Tyagi फरार, जानें- इनका इतिहास-भूगोल क्या है?
ABP News Bureau
Updated at:
06 Aug 2022 08:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में #BJP के नेता #ShrikantTyagi एक महिला के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. बदसलूकी का आलम ये रहा कि उन्होंने महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की. अगर आप पूरा मामला जानेंगे तो कहेंगे कि ये मामला उतना बड़ा भी नहीं था कि कोई इस हद तक चला जाए. त्यागी पर एफआईआर तो दर्ज हो गई है. लेकिन वो फरार है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो.