कौन है Mohammad Hasan Akhund जो होगा Afghanistan Government का Prime Minister
Afghanistan में आखिर वही हुआ जिस बात का डर था. कट्टरपंथी Taliban का Afghanistan पर लगभग पूरी तरह कब्ज़ा हो गया है और जल्द ही Taliban Government in Afghanistan का गठन हो सकता है. इसी दौरान एक बड़ी खबर आई कि Mullah Baradar की जगह Mullah Mohammad Hasan Akhund को Taliban Government की कमान सौंपी जा रही है. Taliban Supreme Leader Mullah Haibatullah Akhundzada ने Hasan Akhund के नाम पर मोहर लगा दी है और अखुंद का नाम रईस-ए-जम्हूर, या रईस-उल-वज़ारा के लिए प्रस्तावित किया है. उसके नीचे दो डिप्टी होंगे जिनमें से एक होंगे Mullah Baradar और दूसरे Mullah Abdul Salam Hanafi. रही बात Akhundzada की तो वो Supreme Leader of Afghanistan होगा. तो चलिए बताते हैं आपको कि Who is Mullah Mohammad Hasan Akhund जो तालिबान सरकार का मुखिया बनने जा रहा है और अफगानिस्तान के लिए इन नियुक्तियों का क्या मतलब है. साथ ही बताएंगे आपको कि What is Rahbari Shura और कैसे Afghanistan New Government में शामिल Leader America's Most Wanted की लिस्ट में शामिल हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट