PM Modi के टीम का हिस्सा रहे जो, Bharat Jodo Yatra से Congress और Rahul Gandhi को जीत दिलवा पाएंगे?
Swarna
Updated at:
02 Nov 2022 08:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील कानुगोलू (#SunilKanugolu) वो रणनीतिकार हैं जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव(#LokSabhaElection2014) में पीएम नरेंद्र मोदी (#NarendraModi) के लिए स्ट्रेटजी बनाई थी.उसके बाद 2016 में उन्होंने डीएमके (#DMK) के लिए प्लानिंग की जिसके बाद एमके स्टालिन (#mkstalin) बड़े नेता बने. उन्होंने 2018 तक गृह मंत्री अमित शाह (#AmitShah) के साथ भी काम किया. कांग्रेस(#congress) के भारत जोड़ो यात्रा (#BharatJodoYatra) के पीछे भी इन्हीं का नाम बताया जाता है. कांग्रेस ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (#LoksabhaElection2024) के लिए सुनील कानुगोलू को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. कौन हैं सुनील कानुगोलू ?और क्या वो कांग्रेस की नैया पार लगा पाएंगे जानने के लिए देखिए #Uncut की ये रिपोर्ट.