राहुल गांधी'नरम', अखिलेश 'गरम' दो लड़कों की दोस्ती में तीसरे की एंट्री!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Jan 2025 07:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी यूपी में जिन दो लड़कों की जोड़ी की चर्चा सबकी जुबान पर होती थी, उस जोड़ी में तीसरे की एंट्री से पूरा खेल ही बिगड़ गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में भले ही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी (Akhilesh Yadav Vs Rahul Gandhi) का हाथ छोड़कर आप का साथ ले लिया है, लेकिन इसका असर दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) पर कम और आने वाले यूपी चुनाव पर ज्यादा पड़ना तय है. इसके अलावा भी इंडिया गठबंधन के साथी एक एक करके राहुल गांधी का हाथ छोड़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह मुंबई का बीएमसी चुनाव, बिहार-बंगाल का लोकसभा चुनाव है. क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.