Modi Sarkar की Agricultural Subsidies से क्यों परेशान हैं Europe और America जैसे ताकतकवर देश | Uncut
ABP Live
Updated at:
16 Jun 2022 04:19 PM (IST)
World Trade Organization (WTO) की जेनेवा में हुई मीटिंग में Modi Sarkar द्वारा Indian Farmers को दी जाने वाली Agricultural Subsidies को ख्त्म करने को लेकर Europe और America जैसे ताकतकवर देश एक प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन Indian Government ने WTO में इसका विरोध किया और इसमें भारत का साथ 80 और देशों ने दिया जिसमें China भी शामिल था. लेकिन सवाल ये उठता है कि Modi Sarkar द्वारा दी जा रही कृषि सब्सिडी से आखिर अमेरिका जैसे ताकतवर देश को क्या दिक्कत हो सकती है और क्यों वो इसके खिलाफ प्रस्ताव लेकर आया? क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.