Chandrayaan-3 Launch : America, Russia को चांद तक लगे 4 दिन तो ISRO का चंद्रयान 42 दिन क्यों ले रहा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChandrayaan 3 Mission को लेकर माना जा रहा है कि इस बार Indian Space Research Organisation यानी ISRO इतिहास रचने जा रहा है. लेकिन फिलहाल उस Historic Moment को आने में अभी समय लगेगा क्योंकि ISRO Chandrayaan 3 को Moon तक पहुंचने में 40 से 42 दिन का वक्त लगेगा. ऐसे में एक सवाल ज़रूर उठता है कि एक तरफ जहां American Space Agency NASA के Moon Mission को चांद तक पहुंचने में महज़ 4 दिन का वक्त लगा, China's Moon Mission को भी चांद तक पहुंचने में 4 दिन का ही समय लगा और USSR यानी Soviet Russia के Luna 1 Mission को चांद तक पहुंचने में महज़ 36 घंटे का ही वक्त लगा तो. India के Chandrayaan 3 को चांद तक पहुंचने में 42 दिन का वक्त क्यों लग रहा है. यो सवाल जितना दिलचस्प है उतना ही दिलचस्प इसका जवाब भी है. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.