Congress की crisis में क्यों गायब हो जाते हैं Rahul-Priyanka, कितना संभाल पाती हैं Sonia Gandhi-Old Guards?
ABP Live
Updated at:
23 Jun 2022 08:32 PM (IST)
कांग्रेस के सामने जब भी कोई बड़ा संकट आता है तो सारे कांग्रेसी नेताओं की नजर गांधी परिवार पर होती है. और फिलहाल सोनिया गांघी के बाद तो गांधी परिवार का मतलब तो राहुल और प्रियंका हैं, जो कांग्रेस के हर बड़े संकट के वक्त अपने निजी दौरे पर निकल जाते हैं. राजनीति के जानकार कांग्रेस के पतन की कुछ चुनिंदा वजहों में से इसे भी मानते हैं. इसमें कितनी सच्चाई है और कब-कब संकट आने पर राहुल-प्रियंका दौरे पर निकल गए हैं, जानिए इस वीडियो में.