आखिर पंडित नेहरू की कैबिनेट से अंबेडकर ने इस्तीफा क्यों दिया था?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबेडकर. अंबेडकर और अंबेडकर...देश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है. बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में संविधान पर बहस के दौरान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया. इसके बाद पूरा विपक्ष भड़क गया और एक सुर में कहने लगा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है. फिर तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी दखल दिया और सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई साल तक डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किया है. अब ये तो हो गई राजनीतिक बात. आरोप-प्रत्यारोप की बात. लेकिन एक तो तथ्य जगजाहिर है. और वो है कि जब जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे तो उनकी कैबिनेट में बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कानून मंत्री थे. लेकिन उन्होंने नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे की असली वजह क्या थी, बता रहे हैं अविनाश राय.