एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या ईरान में भी बांग्लादेश जैसा तख्तापलट होगा?
जब से इजरायल ने ईरान के अंदर घुसकर हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या की है, ईरान बदला लेने के लिए बेचैन है. जामकरन मस्जिद पर लाल झँडा लगाकर ईरान ये बात बता भी चुका है कि उसका मकसद इजरायल से बदला है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमेनेई ने भी कह दिया है कि ईरान बदला लेगा. लेकिन सवाल है कि कब. क्या सच में ईरान बदला लेगा. क्या सच में ईरान इजरायल पर हमला करेगा या फिर ईरान में ही कोई ऐसी ताकत है, जो ईरान को लड़ाई करने से रोक रही है और उसका नतीजा ईरान में पहले गृहयुद्ध और भी बांग्लादेश जैसा तख्तापलट भी हो सकता है. आखिर ईरान में वो कौन है, जो ईरानी सेना को अब भी हमले से रोकने की कोशिश कर रहा है और हनिया की हत्या के करीब 15 दिन बाद भी ईरान क्यों नहीं कर पाया है इजरायल पर हमला, बता रहे हैं अविनाश राय.
बिन मांगा ज्ञान
सीएम योगी के बयान से महायुति ही नहीं BJP में भी टूट हो गई है!
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement