ईरान के नए राष्ट्रपति से भारत को क्या उम्मीदें हैं?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Jul 2024 07:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिमी देशों के लिए सिरदर्द तो अरब देशों के लिए हमदर्द ईरान को उसका नया राष्ट्रपति मिल गया है. नाम है मसूद पजशकियान, जिन्होंने ईरान के कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को राष्ट्रपति चुनाव में मात दे दी है. तो क्या अब ईरान के नए राष्ट्रपति अपने देश की उस छवि को बदल पाएंगे, जिसके खिलाफ अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल तक हैं और क्या ईरान की बदली सत्ता से ईरान और भारत के संबंधों पर कुछ खास असर पड़ने वाला है या फिर अयातुल्लाह खमेनेई के होते हुए ईरान में चाहे राष्ट्रपति जो भी हो जाए, कुछ भी बदलने वाला नहीं है. आखिर क्या है ईरान में नए राष्ट्रपति के आने के मायने, बता रहे हैं अविनाश राय.