Karnataka में उठी Yogi Adityanath Model लागू करने की मांग, ऐसा क्यों चाह रहे हैं Basavaraj Bommai?
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jul 2022 06:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई UP Model की बात कर रहे हैं. वो अभी यूपी मॉडल की बात कर रही रहे हैं कि उनके एक मंत्री उनसे पांच कदम आगे निकल गए. उनके इस मंत्री का कहना है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो कर्नाटक यूपी से पांच कदम आगे जाकर एंकांउटर्स कर सकता है. आख़िर कर्नाटक सरकार को क्यों पड़ी ऐसा कहने की दरकार जानने के लिए देखें ये वीडियो.