China सरकार Chinese Banks के बाहर Tanks की तैनाती क्यों कर रही है? देखिए Inside Story | Uncut
China से एक खबर ऐसा आ रही है जिसने India के साथ साथ पूरे World को हैरान कर दिया है. असल में Chinese Banks की हालत पतली होती जा रही है जिसके चलते Banks द्वारा आम Chinese लोगों को अपनी Savings भी बैंकों से नहीं निकालने दी जा रही है. इन सब चीज़ों से परेशान जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद से Xi Jinping सरकार के इशारे पर PLA ने बैंकों के बाहर Tanks की तैनाती कर दी है ताकि आम लोग बैंकों तक न पहुंच पाएं इस घटना को Tiananmen Square 2.0 भी कहा जा रहा है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों चीनी बैंक आम नागरिकों का पैसा वापस नहीं लौटा पा रहे. इस पूरे मामले की Inside Story जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)