हमास से पहले हेजबुल्लाह का ही खात्मा करेगा इजरायल?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा लगता है कि जिस फिलिस्तीन वाले हमास की वजह से इज़रायल को अपने इतिहास का सबसे घातक हमला झेलना पड़ा और जिसकी वजह से इज़रायल को पूरी दुनिया सवालिया निगाहों से देखने लगी, उस हमास को छोड़कर अब इज़रायल पहले हेजबुल्लाह के ही खात्मे पर अड़ गया है. तभी तो इज़रायल ने लेबनान की सुरक्षा में सेंध लगाकर हेजबुल्लाह के पेजर में ब्लास्ट किया. फिर उनके वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट किया. फिर रेडियो. उसके बाद लैपटॉप. उसके बाद सोलर सिस्टम. हर जगह ब्लास्ट किए. कुछ भी नहीं छोड़ा. पूरी तरह से तबाही मचा दी. और ये तबाही अभी खत्म नहीं हुई है. लेकिन सवाल है कि क्यों. इज़रायल का सबसे बड़ा दुश्मन तो हमास है. तो इज़रायल अपनी इतनी ताकत, अपनी इतनी तैयारी, हमास को छोड़कर हेजबुल्लाह के खिलाफ क्यों लगा रहा है, बता रहे हैं अविनाश राय.