क्या मायावती के लिए एक और चंद्रशेखर बनेंगे आकाश आनंद?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Mar 2025 08:31 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश की सियासत में अपने वोट बैंक की तलाश में जुटी मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में दरकिनार कर अपने लिए एक और मुसीबत मोल ले ली है. और इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या मायावती के भतीजे आकाश आनंद ख़ुद मायावती के लिए बड़ी चुनौती बन जाएंगे और अब वो ख़ुद चंद्रशेखर की राह पर चल पड़ेंगे, जिससे मायावती की बची-खुची ताक़त भी खत्म हो जाएगी. आख़िर मायावती के फैसले का बसपा पर, बसपा के वोटरों पर, मायावती पर और उससे भी ज्यादा आकाश आनंद पर क्या होगा असर, और क्या अपने इस फैसले से बीएसपी को और कमजोर कर रही हैं मायावती, बता रहे हैं अविनाश राय.