हरियाणा बीजेपी में टूट रोक पाएगा पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह का प्लान B?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जब से दावदारों के नाम का ऐलान किया है, बीजेपी में खुशी कम और मातम ज्यादा है. वजह सिर्फ ये है कि 48 घंटे से भी कम वक्त में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल से लेकर रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व मंत्री करण देव कंबोज और रणजीत चौटाला समेत हरियाणा बीजेपी के कम से कम 20 कद्दावर नेता बागी हो चुके हैं. कुछ ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, कुछ दुष्यंत चौटाला के पास जा रहे हैं तो कुछ ने अकेले ही बीजेपी को मटियामेट करने की कसम खा ली है. लेकिन बीजेपी का आलाकमान चुप है. न तो आलाकमान ने अभी तक किसी को मनाने की कोशिश की है और न ही किसी को कहीं एडजस्ट करने का वादा किया है. तो आखिर क्या है बगावत के बाद भी बीजेपी के आलाकमान की चुप्पी का राज, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पास है हरियाणा के लिए कोई प्लान बी, जो कद्दावर नेताओं की बगावत पर भी भारी पड़ने वाला है, बता रहे हैं अविनाश राय.