(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या बाबा भोले के हर गुनाह की माफी उसका वोटबैंक है?
हाथरस में 123 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाने का जिम्मेदार सूरजपाल उर्फ बाबा भोले उर्फ नारायण साकार हरि को यूपी की पुलिस खोज रही है. लेकिन क्या पुलिस सच में खोज भी रही है या खोजने का दिखावा भर कर रही है. क्योंकि बाबा भोले के वकील एपी सिंह का तो दावा है कि बाबा न तो छिपा है और न ही फरार है, बल्कि पुलिस जो कह रही है, बाबा वही कर रहा है. लेकिन सवाल सिर्फ पुलिस का ही नहीं है. सवाल तो उन सभी राजनीतिक पार्टियों का है, जिन्होंने 123 लोगों की मौत के जिम्मेदार बाबा भोले को अपने बयानों में क्लिन चिट दे दी है और सारी जिम्मेदारी आयोजकों-सेवादारों पर डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है. तो क्या बाबा इतना ताकतवर है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव, राहुल गांधी औऱ मायावती तक को चुप्पी साधने पर मज़बूर कर दे रहा है या फिर इसके पीछे खड़ी है श्रद्धालुओं की वो भीड़, जिसमें नेताओं को अपना वोट बैंक दिखता है और उस वोट बैंक को ये नेता भगवान की तरह पूजते हैं. आखिर क्या हैं राजनेताओं की चुप्पी के मायने, बता रहे हैं अविनाश राय.