राहुल गांधी के अंबानी वाली शादी में न जाने की असली कहानी क्या है?
आखिरकार मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की सारी रस्में अब खत्म हो गई हैं. पिछले करीब छह महीने से चल रही ये शादी दो वजहों से चर्चा में रही. एक तो इस शादी में खर्च हुए पैसे की वजह से और दूसरा इस शादी में शरीक हुए मेहमानों की वजह से. लेकिन अब जब शादी हो गई है तो इसमें बुलावे के बावजूद दो लोगों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तो हैं क्रिकेटर विराट कोहली, जो इस शादी में शरीक नहीं हुए और दूसरे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो शादी वाले दिन मुंबई में मौजूद होने के बावजूद इस शादी में शिरकत करने नहीं पहुंचे. तो सवाल है कि आखिर राहुल गांधी क्यों नहीं गए. क्या इसके पीछे राहुल गांधी की कोई सियासी मजबूरी है, जिसने उनका रास्ता रोक दिया या फिर मुंबई में रहने के बावजूद इस शादी में न जाने का फैसला करके राहुल गांधी ने कोई राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है, बता रहे हैं अविनाश राय.