इस साल RBI सरकार को देगा कम पैसा?क्या महंगाई के चलते कम हुआ Profit? Why RBI Gives Money to Govt?
लगता है Indian Economy में फैली अनिश्चित्ताओं का असर अब Reserve Bank Of India पर भी दिखना शुरू हो गया है. आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा कि RBI हर साल अपनी कमाई का एक हिस्सा भारत सरकार को देता है जिसे Modi Government अपने अलग अलग खर्चों को पूरा करने में इस्तेमाल करती है. इसके नियम लिखे गए हैं RBI ACT 1934 के Section 47 में. जिसमें कहा गया है कि अपने खर्चों को निकालने के बाद जो एक्सेस इनकम है जिसे Surplus कहा जाता है उसे RBI हर साल सरकार को देगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार RBI ने सरकार को जो पैसा दिया है वो पिछले 10 सालों में सबसे कम है. इसका मतलब ये हुआ कि इस बार RBI का प्रॉफिट पिछले 10 सालों में सबसे कम हुआ है. तो क्या है RBI का प्रॉफिट कम होने की सबसे अहम वजह? क्या Inflation को रोकते रोकते RBI की हालत भी पतली हो रही है? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट