Ukraine War के बाद भी Russians को क्यों पसंद हैं Putin, क्या है Zelenskyy के खिलाफ Z Market की कहानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन से सटी सीमा पर रुस के गांववालों की कहानी बेहद दिलचस्प है. जब रूस और यूक्रेन एक हुआ करते थे तो दोनों देशों के बीच शादी-विवाह होते थे. अलगाव के बाद भी रिश्ता कायम रहा. लेकिन यूक्रेन के कॉमेडियन राष्ट्रपति ने अमेरिका और नाटो के बहकावे में आकर रुस से संबंध खराब कर लिए हैं. वहीं रूस के लोग पूरी तरह से पुतिन के समर्थन में हैं और उनका कहना है कि पुतिन यूक्रेन और अमेरिका को सबक सिखाकर रहेंगे. वहीं रूस के समर्थन और जेलेंस्की के विरोध में जेड निशान यूक्रेन से सटी सीमा में बेहद प्रचलित हो गया है. मार्केट में जेड (Z) निशान वाली टी-शर्ट, बैग और मग मिल रहे हैं. स्थानीय लोग बड़ी तादाद में इन्हें खरीद रहे हैं और यूक्रेन के खिलाफ रुस और पुतिन को समर्थन कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बॉर्डर इलाके से देखिए नीरज राजपूत की ये ग्राउंड रिपोर्ट.