क्या हमेशा के लिए भारत में ही रह जाएंगी शेख हसीना?
तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना भागकर भारत तो आ गईं, लेकिन अब यहां से उनका कहीं और जाना बेहद मुश्किल है. अब उनके पास दो ही रास्ते हैं. या तो वो वापस बांग्लादेश जाएं जहां सरकार उनपर केस चलाने के लिए तैयार बैठी है या फिर वो भारत में ही रह जाएं, जिसके लिए शायद यहां की सरकार कभी तैयार नहीं होगी. तो अब शेख हसीना के पास रास्ता क्या है. आखिर वो क्यों किसी और दूसरे देश की शरण में नहीं जा रही हैं, आखिर बांग्लादेश वापसी उनके लिए ताउम्र क्यों मुश्किल है और आखिर क्यों चीन से दुश्मनी लेकर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को हमेशा के लिए अपने यहां शरण देने वाली भारत सरकार शेख हसीना को हमेशा के लिए अपने ही देश में रखने को राजी नहीं हो पा रही है, बता रहे हैं अविनाश राय
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)