BPSC आंदोलन से तेजस्वी की दूरी जरूरी या सियासी मजबूरी, क्या है असली कहानी?
अभी जब आप ये वीडियो देख रहे हैं तो बिहार में छात्रों का आंदोलन अपने चरम पर है. एक तरफ गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं तो दूसरी तरफ पप्पू यादव और उनके समर्थक पूरे बिहार का चक्का जाम किए हुए हैं. सबकी उम्मीदें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हैं, जिन्हें परीक्षा पर फैसला लेना है. लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा इस बात की है कि आखिर विपक्ष के सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव ने खुद को इस आंदोलन से दूर क्यों रखा है. आखिर जिस छात्र आंदोलन ने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव को इतना बड़ा नेता बना दिया कि वो बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री तक बन गए, उसी छात्र आंदोलन से लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी को दूर क्यों कर रखा है. आखिर तेजस्वी यादव के सामने वो कौन सी सियासी मजबूरी है, कि उन्हें आंदोलनरत छात्रों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है, बता रहे हैं अविनाश राय.