Article 370 हटने के दो साल पर Kashmir में क्यों हुआ ब्लास्ट, क्या J&K में टूट गई आतंकवाद की कमर?
ABP Live Focus
Updated at:
05 Aug 2021 10:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#Article370 #J&K क्या आपको पता है 370 (#Article370) हटने के बाद 2 साल में जम्मू-कश्मीरn (#J&K) में क्या बदला? क्या आपको पता है कि 2 साल में जम्मू-कश्मीर (#J&K) में आतंकवाद (#Terrorism) पर कितना लगाम लगा है? क्या आपको पता है कि श्रीनगर (#Srinagar) में आज ब्लास्ट हुआ है? जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के 2 साल आज पूरे हुए, इस मौके पर श्रीनगर (#Srinagar) में जबरदस्त ब्लास्ट और फायरिंग हुई, डाउनटाउन इलाके में ये धमाका हुआ ,ब्लास्ट के बाद भारी फायरिंग भी हुई और अफरातफरी मच गई,दोपहर करीब 12 बजे जामा मस्जिद के सामने ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ,इसके बाद तुरंत भारी फायरिंग होने लगी