नेतन्याहू ने कु्र्सी बचाने को करवाई हमास वाले हनिया-दीफ की हत्या?
इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक हमास के मुखिया इस्माइल हनिया की हत्या हो चुकी है. माना जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में घुसकर इस्माइल हनिया को मार डाला है. इसके अलावा हमास के मिलिट्री चीफ दायफ को भी मारने का दावा इसराइल ने किया है. लेकिन सवाल है कि क्या इस्माइल हनिया की हत्या और फिर दायफ़ के मारे जाने से बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही देश में अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबा देंगे. या फिर नेतन्याहू ने ईरान में घुसकर जिस इस्माइल हनिया की हत्या की है, उसने ईरान को भी अब इतना भड़का दिया है कि वो अपनी जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा लगाकर बदले के लिए तैयार हो गया है और जिसमें उसका साथ हमास के नए बनने वाले मुखिया खालिद मेशाल का मिलने वाला है, जिसकी सुसाइड बॉम्बिंग की कहानियां सुनकर ही किसी को भी दहशत हो सकती है. आखिर इस्माइल हनिया की मौत से दुनिया में क्या बदला है और कैसे उसका असर अब इज़रायल और फिलिस्तीन से आगे निकलकर सभी अरब मुल्कों पर पड़ने वाला है, बता रहे हैं अविनाश राय.