Surat Diamond Bourse: सूरत की 32 अरब वाली बिल्डिंग ने बनाया इंडिया को 'नंबर 1', पीछे छूटा अमेरिका
दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश भारत में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, ऐसा कभी कभार ही होता है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मामले में इंडिया अमेरिका को भी पीछे छोड़ रहा होता है. ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड भारत के नाम आया है जिसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग के मामले में रिकॉर्ड बदल जाएगा. और ये रिकॉर्ड तोड़ है पीएम नरेंद्र मोदी को गृह राज्य गुजरात के सूरत ने. आपको आगे बताते हैं कि ये रिकॉर्ड क्या है. लेकिन क्या आपको पता है कि सूरत के नाम पर सिर्फ ये इकलौता रिकॉर्ड नहीं है. डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में पूरी धरती के 90 पर्सेंट हीरों को तराशने का काम होता है. और इसी बिजनेस से रिलेटेड एक कदम ने भारत को वर्ल्ड मैप पर एक और मामले में सबसे बड़ा कद देने का काम किया. तो भूमिका की समाप्ति के बाद बढ़ते हैं स्टोरी की तरफ. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan