Yes Bank के Rana Kapoor ने Painting खरीद को लेकर Priyanka Gandhi पर उठाई उंगली, क्या है पूरा मामला
Yes Bank के Rana Kapoor जो पिछले सालों से Money Laundering के केस मे जेल की हवा खा रहे हैं उन्होंने ED को दिए अपने बयान में Priyanka Gandhi से खरीदी गई MF Husain की एक पेंटिंग का ज़िक्र किया है. जिसमें उन्होंने ये एलिगेशन लगाए हैं Murli Deora उनके बेटे Milind Deora ने उन्हें Priyanka Gandhi से Painting खऱीदने को मजबूर किया और Ahmed Patel का नाम भी उनके बयान में शामिल है. Rana Kapoor का कहना है कि उन्हें बाद में बताया गया कि 2 कोरड़ रूपए जो उन्होंने पेंटिंग के लिए दिए उससे Sonia Gandhi का इलाज करवाया गया. क्या है राना कपूर के एलिगेशन और क्या है कांग्रेस की इसे लेकर सफाई. जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)