ट्विटर ने फिर की भारत के नक़्शे के साथ छेड़-छाड़, विवादों से रहा है पुराना नाता!
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jun 2021 08:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार और ट्विटर के बीच खींचतान में अब एक नया विवाद जुड़ गया है. इस बार ट्विटर ने भारतीय भावनाओं का अपमान करते हुए देश के नक्शे को गलत तरीके से अपनी साइट पर दिखाया है. ट्विटर ने अपनी वेब साइट्स Twitter.com पर करियर वाले पेज पर ये नक़्शा दिखाया है. इस पेज पर ट्विटर ने दुनिया के नक़्शे में कई देशों के नक़्शे को हाई लाइट किया है. इसमें भारत का नक़्शा भी है. लेकिन नक़्शे से छेड़-छाड़ की गयी है. भारत के नक़्शे में जम्मू और कश्मीर के अलावा लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है. इससे पहले भी काफी विवादों में पड़ चुका है ट्विटर. इस वीडियो के जरिए जानिए कौन-कौन से विवादों में घिर चुका है ट्विटर.