Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World War 2: थूक का सूप - कमर की बेल्ट, War में जिंदा रहने के लिए लोगों ने जो खाया सुनकर रूह कांप जाएगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRussia Ukraine War के चलते हर तरफ इस बात की आशंका जताई जा रही है कि Vladimir Putin की ये सनक कहीं World War 3 की वजह न बन जाए. लेकिन Ukraine पर Russia के Attack के बाद से हर तरफ या तो Nuclear War की बात हो रही है या Indian Economy के साथ साथ World Economy पर इसके असर पर चर्चा हो रही है. लेकिन कोई भी युद्ध की वजह से पैदा होने वाली बुनियादी समस्या की बात नहीं कर रहा और वो है Food. क्या आप जानते हैं कि World War 2 के दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि लोगों ने खुद को ज़िंदा रखने के लिए थूकते रहने वाला सूप पिया, लकड़ी के बरादे का केक खाया और यहां तक कि अपनी बेल्ट तक पिघला कर खा ली. तो आज Uncut पर हम आपको बताएंगे कुछ World War से जुड़े किस्सों के बारे में जिन्हें सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.