Online Delivery से जुड़े 5 मुद्दे | ABP UNCUT
ABP News Bureau
Updated at:
16 Apr 2020 11:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब जब Lockdown बढ़ चूका है तो बहुत सारी चीज़ों पर पाबन्दी भी बढ़ चुकी है, ऐसे में एक Coronavirus case का बढ़ना जहाँ बहुत निराशा पैदा करता है वहीँ कुछ गलतियों को सामने भी लाता है . हाल ही में Lockdown के बढ़ने से बहुत सारे services पर पाबंदी जारी रही जिसमें शामिल है International और Domestic travel, school, college, mall, cinema hall किसी भी तरीके की public gathering और ज़्यादातर हर तरीके के business सिवाय आवश्यक वस्तुओं के जो है Grocery और Pharmacy . ऐसे में घर में delivery कैरवाने पर छूट तो है ही मगर हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर में जब एक delivery boy के Coronavirus से संक्रमित होने की घटना सामने आई तो सभी online delivery services पर सवाल उठने लगे इन सब में 5 ज़रूरी मुद्दे हैं जो तय करते हैं की Online Ordering पर पूरी तरह से रोक क्यों नहीं लगाया जा सकता ?