विवादों में घिरी अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला गया नाम, फिल्म निर्माताओं ने लिया फैसला
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Oct 2020 08:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब लक्ष्मी का बम फूट गया और फिल्म हो गई सिर्फ लक्ष्मी. और इस सियापे के पीछे थी. Karni Sena वही करणी सेना जिसने पद्मावती का आई उड़वा दिया था. और अब इसने लक्ष्मी वाला बम फोड़ दिया. पहले ये करणी सेना ,Deepika, Ranveer और Shahid के आई के पीछे पड़े थे और अब तो इन्होंने कनाडा वाले Akshay Kumar की फिल्म का नाम बदलवा दिया. वैसे इसके पीछे कुछ और भी वजहे हैं. इसलिए आज के बिन मांगा ज्ञान में बात करेंगे लक्ष्मी बम्ब की.