एक्सप्लोरर
Advertisement
BMC ने Manikarnika तोड़कर की गलती, लेकिन कौन बताएगा kangana का दोष?
बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया. इसके बाद से ही पूरा मामला सियासी हो गया. कंगना ने अपने दफ्तर को राम मंदिर बता दिया और बीएमसी को बाबर की सेना. लेकिन क्या सच में ऐसा ही है. राजनीतिक विद्वेष में शिवसेना के कहने पर बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तो ढहाकर गलती की ही है, लेकिन मुंबई को पीओके बताने या फिर बीएमसी को बाबर बताने या फिर दफ्तर को राम मंदिर बताने और कुछ दीवारों के टूटने को कश्मीरी पंडितों का दर्द बताना कहां तक सही है. बाबर का आक्रमण भी बहुत बड़ा था और कश्मीरी पंडितों का दर्द भी. उसे कुछ दीवारों के टूटने से जोड़ना कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की त्रासदी को कम बताना है और यहां कंगना रनौत ने गलती की है. बाकी तो बीएमसी ने शाहरुख खान, कपिल शर्मा और अरशद वारसी के भी घर और दफ्तर तोड़े हैं. ये पिछले चार-पांच साल की ही घटनाएं हैं, लेकिन तब बीएमसी को दोष नहीं दिया गया था. वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला.
बिन मांगा ज्ञान
BJP-कांग्रेस के लिए क्यों खास है केजरीवाल की पहली लिस्ट?
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement