Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुस्तक समीक्षा बाइक एंबुलेंस दादा: पद्मश्री करीमउल हक, जिन्होंने बाइक को एंबुलेंस बना दिया | Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Feb 2021 07:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पश्चिम बंगाल के रहने वाले करीमउल हक ने अपनी बाइक को ही एंबुलेंस बना दिया. उसकी मदद से वो अभी तक करीब 4 हजार से भी ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं और उनकी ज़िंदगी बचा चुके हैं. इसके लिए उन्हें 2017 में राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. अब उनपर पेंग्विन से एक किताब आई है, जिसका नाम है बाइक एंबुलेंस दादा. इसे लिखा है वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत झा ने. किताब में करीमउल हक के शुरुआती संघर्ष से लेकर उनके बाइक को एंबुलेंस बनाने, उनके पद्मश्री सम्मान हासिल करने और उसके बाद भी जारी उनके काम की तफ्सील से चर्चा की गई है. वीडियो में देखिए किताब की समीक्षा और करीमउल हक के जीवन का संघर्ष.