Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 46 हजार नए केस, कुल 90.50 लाख संक्रमितों में 85 लाख ठीक हुए |
ABP News Bureau
Updated at:
21 Nov 2020 07:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भारत में हैं. अपने देश भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 46,232 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 564 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन नए संक्रमितों से ज्यादा 49,715 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में छठे नंबर पर है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 90 लाख 50 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 32 हजार 726 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस चार लाख 39 हजार 747 पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या4047 घट गई. अब तक कुल 84 लाख 78 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना से ठीक हुए.