CoronaVirus: Lockdown के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, किन बातों का रखना है ख्याल | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
23 Mar 2020 08:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Coronavirus के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में कई जगहों पर Lockdown घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए Delhi सरकार ने सभी 7 जिलों में Lockdown का ऐलान किया है. Delhi के CM Arvind Kejriwal ने कल Press Conference में Delhi में Lockdown का एलान किया. उनके साथ Delhi के LG Anil Baijal भी मौजूद थे. Lockdown के तहत आज सुबह 6 बजे से 31 March को आधी रात तक Lockdown लागू रहेगा.Delhi में Lockdown के दौरान सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब कुछ बंद रहेंगे और इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से सटी Delhi की सीमा भी सील रहेगी. हालांकि, जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. आपको Lockdown के दौरान परेशानी न हो इसलिए यहां पर आपको सारी जानकारी मिलेगी कि Delhi में Lockdown के समय क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.