एक्सप्लोरर
Advertisement
Corona: कैसे काम करता है WHO, America के Fund रोकने का क्या पड़ेगा प्रभाव? |Trump |Modi | ABP Uncut
विश्व स्वास्थ्य संगठन. संयुक्त राष्ट्र संघ का एक अंग, जिसका मुख्यालय स्वीटजरलैंड के जेनेवा में है. इसका काम दुनिया भर के तमाम देशों में मेडिकल संबंधी समस्याओं पर ध्यान देना है और इसके लिए दुनिया भर के देशों को एक जुट करना है. यही संस्था बताती है कि कब किसी बीमारी को महामारी घोषित करना है और कैसे उस महामारी से लड़ना है. अभी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के रूप में सामने आई है, उसे भी विश्व स्वास्थ्य संगठन या अंग्रेजी में कहें तो WHO ने ही महामारी घोषित किया था. लेकिन इस महामारी से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जो कदम उठाए जा रहे हैं, कुछ देशों ने उसपर सवालिया निशान भी खड़े किए हैं. अमेरिका तो इस संस्था पर इतना बौखलाया है कि इसने संस्था को देने वाला फंड भी बंद कर दिया है और कहा है कि चीन परस्त विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश तक नहीं की. अब सच्चाई जो भी हो, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन अपना काम कर रहा है और अमेरिका अपना. लेकिन इस दौरान ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि अमेरिका की ओर से फंडिंग बंद होने से इस संस्था पर क्या असर पड़ेगा. इसके अलावा दुनिया के और कौन-कौन से देश इस संस्था को पैसे देते हैं और इन पैसों को ये संस्था कहां खर्च करती है.
बिन मांगा ज्ञान
राहुल गांधी'नरम', अखिलेश 'गरम' दो लड़कों की दोस्ती में तीसरे की एंट्री!
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
Opinion