Covid Vaccine Update : US की Pfizer के बाद Russia ने भी बनाई Sputnik V vaccine, India को होगा फायदा | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Nov 2020 10:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अमेरिका की फाइजर रूस ने भी कोविड 19 की वैक्सीन बनाने और उसके सफल होने का दावा किया है. हाल ही में फाइजर ने दावा किया था कि उसकी बनाई वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर है. इसके बाद स्पूतनिक वी के बारे में गैमिलिया नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमॉलजी एंड माइक्रोबॉयलॉजी ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 92 फीसदी तक कारगर है. स्पूतनिक वी के कारगर होने से भारत को भी बड़ा फायदा होने वाला है, क्योंकि स्पूतनिक वी का इंडिया में डॉक्टर रेड्डीज लैब के साथ करार है. इस करार की वजह से वैक्सीन बनने के बाद भारत को वैक्सीन की 10 करोड़ डोज मिल जाएगी. वीडियो में देखिए पूरा मामला.