CWC meeting : क्या टूट सकती है Congress, क्या Indira Gandhi की तरह है दम Sonia-Rahul-Priyanka में?
ABP News Bureau
Updated at:
26 Aug 2020 02:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के कुछ बड़े नेता नाराज हैं और वो भी गांधी परिवार के नेतृत्व से. ऐसे में कांग्रेस में बड़े टूट की आशंका दिख रही है. लेकिन क्या सच में ऐसा हो पाएगा. शायद नहीं, क्योंकि कोई भी नेता इंदिरा गांधी जैसा कद्दावर नहीं है. 1969 में जब पार्टी में इंदिरा के खिलाफ बगावत हुई तो उन्होंने पार्टी तोड़ दी, फिर 1978 में पार्टी तोड़ दी, फिर 1981 में नाम बदल दिया. और जैसे-जैसे इंदिरा ने बदलाव किए, पार्टी मज़बूत हुई. वहीं और भी लोगों जैसे मोरारजी देसाई, जगजीवन राम, प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, शरद पवार, माधव राव सिंधिया, अर्जुन सिंह, नटवर सिंह, कुलदीप विश्नोई और अजीत जोगी जैसे बड़े-बड़े नेताओं ने पार्टी तोड़कर अलग पार्टी बनाई थी. लेकिन या तो वो सियासत में खत्म हो गए या फिर उन्हें कांग्रेस में वापस आना पड़ा. जो वापस नहीं आए जैसे शरद पवार, उन्हें सत्ता के लिए कांग्रेस का ही सहारा लेना पड़ा. वीडियो में देखिए कांग्रेस के टूटने और जुड़ने की पूरी कहानी.