अब हर गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट!
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Dec 2020 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ISRO इसरो तकनीक के क्षेत्र में नित नए आयाम छू रहा है। इसरो PSLV-C-50 को आगामी 17 दिसंबर को Sriharikota स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित करेगा, जिसके ज़रिये संचार उपग्रह सीएमएस-01 को अंतरिक्ष में भेजा जायेगा। इसरो ने कहा कि पीएसएलवी का 52वां मिशन पीएसएलवी-सी 50 श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय प्रक्षेपण पैड से संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. प्रक्षेपण अस्थायी तौर पर 17 दिसंबर 2020 को दोपहर 3:41 बजे निर्धारित है, जो मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। संचार उपग्रह सीएमएस-01 ‘एक्सटेंडेड सी बैंड’ में सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है जिसके दायरे में भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह होंगे। सीएमएस-01 देश का 42 वा संचार उपग्रह है. देखिए पिंकी राजपुरोहित की ये रिपोर्ट