American President Donald Trump ने Coronavirus को कहा Kung Flu, Twitter पर मज़े ले रहे लोग। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Jun 2020 10:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्या अब कोरोना के बाद कुंग फ्लू नाम का कोई वायरस आया है, जो दुनिया में तबाही मचा सकता है. दरअसल ये सवाल इसलिए है, क्योंकि कुंग फ्लू वायरस ट्विटर पर भयंकर ट्रेंड हो रहा था. लेकिन जब वायरस की हकीकत पता चली तो ट्विटर पर बैठे लोग मीम बनाने से खुद को नहीं रोक सके. पता चला कि अमेरिकन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले कोविड 19 को चाइनीज वायरस और वुहान वायरस नाम दिया था और अब ट्रंप ने फिर से इसका नाम कुंग फ्लू वायरस रख दिया है. इस वायरस के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर और क्या-क्या हुआ है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.