Research: शराब के कारण हर साल 2.6 lakh लोगों की मौत, lockdown में बिक्री बनी परेशानी| BIN MANGA GYAN
ABP News Bureau
Updated at:
06 May 2020 06:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
WHO के Global Status 2018 के report के मुताबिक, alcohol से हर साल 2.6 lakh और per day 712 लोगों की मौत होती है। locdown में 45 दिनों के बाद शराब की दुकानों के खुलने से wine shops के बाहर line लग गई, social distancing को भूलकर shutter खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी।police को मजबूरन कई दुकानों को बंद करवाना पड़ा। Research से मिली information के हिसाब से Domestic abuse के cases में 25%- 50% ऐसे थे, जो assault के दौरान शराब के influence में थे। Institute of Alcohol Studies के मुताबिक, 60% murder cases ऐसे थे जिनका alcohol abuse से connection था। National Crime Records Bureau ने बताया साल 2018 में 7,193 suicide drug या alcohol के influence में हुए। इस video में आज हम आपको पूरी detailed report के साथ बताएँगे कि भारत में Alcohol related मौत के आँकड़े क्या हैं।