स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना के आगे N-95 मास्क भी फेल | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jul 2020 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जब से दुनिया में कोरोना महामारी फैली है, इससे बचाव के तीन ही तरीके बताए गए हैं. पहला है सोशल डिस्टेंसिंग, दूसरा है हाथों लगातार धोते रहना और तीसरा है मास्क. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि WHO ने भी इस महामारी से बचने का यही रास्ता बताया है. दुनिया के तमाम देश इन्हीं उपायों को अपना भी रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, लग रहा है कि ये उपाय भी शायद उतने कारगर नहीं हैं. फिर भी फिलहाल तो कोई दूसरा उपाय नहीं है. अब भी जिसे बाहर निकलना होता है, उसके लिए मास्क लगाना ज़रूरी है. और ऐसे मास्क में सबसे बेहतर माना जाता है N-95 मास्क. लेकिन अब इसे लेकर भारत में केंद्र सरकार ने एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि कोरोना को रोकने में N-95 मास्क कारगर नहीं है. आखिर क्या होता है ये N-95 मास्क और क्यों सरकार ने इसे कोरोना को रोकने में नाकाम बताया है, इसी पर मिलेगा आपको आज का बिन मांगा ज्ञान.