Coronavirus की वजह से lockdown में हो रहे reverse migration को कैसे रोक पाएंगे PM Modi? | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 30 Mar 2020 07:09 PM (IST)
कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद हैं. शहरों में अपने घरों में बंद लोगों के पुराने-पुराने शौक जाग रहे हैं. कोई पेंटिंग बना रहा है तो कोई म्यूजिक सीख रहा है. लेकिन ये तस्वीर इंडिया की है. भारत की असली तस्वीर तो आनंद विहार बस स्टैंड पर दिख रही है, जहां हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े हैं. कुछ लोगों को इसमें साजिश दिख रही है. आखिर वो कौन सी वजह है, जिसने मजदूरों को इतना मजबूर कर दिया कि वो पैदल, साइकल और ठेले से ही अपने गांव को निकल पड़े, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.