India-China standoff: LAC-Siachen army की तैनाती में कैसे खर्च हो रहे हजारों करोड़? |ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Sep 2020 05:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
India-China standoff की वजह से जितना नुकसान भारत का हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा नुकसान China को हो रहा है, लेकिन वो मानने को राजी ही नहीं है. चीन की घुसपैठ करने की कोशिशों की वजह से भारत को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि कि एलएसी पर करीब 25,000 अतिरिक्त जवान तैनात करने पड़े हैं. और इन जवानों को वहां तैनात करने में हर साल का इतना खर्च है कि उससे कम में एक बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है. सियाचिन में भारत के जवानों की तैनाती का सालाना खर्च जितना है, उससे कम खर्च में ही भारत ने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. इस चीन की बदमाशियों की वजह से सरकार के खजाने पर कितना बढ़ गया है बोझ और सियाचिन में जवानों की तैनाती पर एक साल में कितने पैसे खर्च करती है सरकार, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.