SSC CGL 2018, RRB NTPC ही नहीं, दर्जनों परीक्षाओं के रिजल्ट्स भी हैं अटके? | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
08 Sep 2020 11:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ज़रा सोचिये कि आपने मेहनत करके परीक्षा दी, लेकिन महीने दर महीने बीत जाते हैं और उसका रिजल्ट ही नहीं आता, आपको पता होगा कि SSC CGL का exam जिसका नॉटिफिकेशन 2018 में निकला था उसका रिजल्ट आज तक नहीं आया है. सोशल मीडिया पर छात्रों ने एक मुहिम भी चला रखी है, लेकिन इसके साथ दर्जनों ऐसे exams हैं जिनका फॉर्म फिल हुए सालों हो गए हैं और अभी तक या तो एग्जाम ही नहीं हुए हैं और अगर एग्जाम हो गए हैं तो रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है...आखिर ये देश में हो क्या रहा है और कोई इस पर बात क्यों नहीं कर रहा है, इसी पर मिलेगा आज का बिन माँगा ज्ञान